Agra News: 6 women of the city honored for their excellent work in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में उत्कृष्ट कार्य के लिए शहर की 6 महिलाएं सम्मानित. आशियाना महिला समिति के स्थापना दिवस पर हुई महिला अधिकारों और योजनाआं पर चर्चा
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए आज कई मंच आगे आ रहे हैं। इनमें से एक आशियाना महिला समिति है, जहां महिलाओ के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य पर जागरूक करती है और प्रशिक्षित करके महिलाओं के उत्थान की ओर कदम बढ़ा रही है। ये कहना था बुधवार को खंदारी स्थित होटल लेमन ट्री में आशियाना महिला समिति के 14वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि एयरफोर्स स्टेशन की एयरफोर्स फेमलीस वेलफेयर एसोसिएशन (अफवा) की अध्यक्षता श्वेता गुप्ता का। कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं के अधिकारों और योजनाओ पर चर्चा से हुई।
अध्यक्ष डॉ. सरोज प्रशांत ने बताया कि समिति का हर कदम महिलाओं को विभिन्न प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वो समाज की मुख्य धारा में शामिल हो समाज की उन्नति में साथ दें सके। स्थापना दिवस पर शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में कर कार्य रही प्रतिभाशाली महिलाओं को वूमेंस ऑफ़ इंस्पिरेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। सचिव मंजू मित्तल ने समिति की गत वर्ष की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। धन्यवाद प्रमिला चावला ने दिया। इस अवसर पर मनोज बल, अर्निमा भार्गव, वीना पोद्दार, माया श्रीवास्तव, रेखा अग्रवाल, सीमा शर्मा, मीरा गुप्ता, संगीता, मीरा बंसल, रश्मि, इंदु आदि मौजूद रहे।
इन्हे किया सम्मानित
महिलाओं को प्रेरित कर उनका हौसला बढ़ाने के लिए आउटस्टैंडिंग कम्युनिटी चैंपियन कैटेगरी में सुभाषनी पालीवाल, एक्सेम्पलरी होलिस्टिक हेल्थ श्रेणी में पायल सेठ, एक्सेम्पलरी कुलिनरी आर्टिस्ट की लिस्ट में कोमिला सुनेजा, विशनरी एजुकेटर ऑफ़ टुमारो कैटेगरी में शिल्पी गुलाटी, इंस्पिरेशनल एजुकेटर कैटेगरी में साध्वी खन्ना और एक्सेम्पलरी हुमेंटेरियन डॉक्टर की श्रेणी में डॉ. सुरभि गुप्ता को स्मृति चिन्ह दे कर अफवा की अध्यक्षता श्वेता गुप्ता ने सम्मानित किया।