आगरालीक्स…आगरा में 60 स्कूली छात्राओं को लगाया गया सवाईकल कैंसर से बचाव का टीका.. रोटरी क्लब आफ आगरा की पहल
रोटरी क्लब ऑफ आगरा ने श्रीमती बी.डी. जैन गर्ल्स पीजी कॉलेज, आगरा कैंट की 60 छात्राओं को मुफ्त सर्वाइकल कैंसर टीके की तीसरी खुराक सफलतापूर्वक दी। इस कार्यक्रम में आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग की प्रमुख और कार्यक्रम की मुख्य वक्ता, डॉ. सुरभि गुप्ता ने छात्राओं को टीकाकरण के लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह टीका न केवल सर्वाइकल कैंसर होने की संभावना को कम करता है, बल्कि अन्य कई संबंधित बीमारियों से भी सुरक्षा प्रदान करता है। डॉ. गुप्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि यह एक गलत धारणा है कि यह टीका केवल महिलाओं के लिए है, बल्कि यह पुरुषों के लिए भी उतना ही उपयोगी है, और अब कई माता-पिता अपने बेटों को भी यह टीका लगवा रहे हैं। यह टीकाकरण कार्यक्रम हेल्प आगरा माध्यम से आयोजित किया गया।
रोटरी क्लब ऑफ आगरा की अध्यक्ष, रोटेरियन नम्रता पणिकर ने क्लब द्वारा किये जा रहे स्वास्थ्य पहलों के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह रोटरी ने व्यापक पोलियो टीकाकरण अभियान के माध्यम से पोलियो को समाप्त करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, अब यह संस्था सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। मुख्य अतिथि हेमलता दिवाकर, जो श्रीमती बी.डी. जैन गर्ल्स पीजी कॉलेज की पूर्व छात्रा भी हैं, ने सार्वजनिक स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने रोटरी क्लब ऑफ आगरा द्वारा समुदाय के लिए किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों, विशेष रूप से स्वास्थ्य क्षेत्र में, की प्रशंसा की एवं क्लब अध्यक्ष रोटेरियन नम्रता पणिकर को बधाई दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ रोटेरियन राम सरन मित्तल को पूरे टीकाकरण कार्यक्रम को प्रायोजित करने के लिए सम्मानित किया गया। श्रीमती बी.डी. जैन गर्ल्स पीजी कॉलेज की प्राचार्य, प्रोफेसर वंदना अग्रवाल ने रोटरी क्लब ऑफ आगरा का आभार व्यक्त किया और उनकी छात्राओं को इस घातक बीमारी से बचाने के लिए उन्हें टीका लगाने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सचिव इंज आशीष अग्रवाल, रोटेरियन एसके जैन, रोटेरियन राजीव लोचन भारद्वाज, रोटेरियन राजेश जैन, रोटेरियन शैलेंद्र नाथ शर्मा और रोटेरियन मनोज आर कुमार भी उपस्थित थे।