Agra News : Agra’s Dheerendra, Sudarshan and Vanshika will play
Agra News : 60 year old test corona positive, Four case in Five days #agra
आगरालीक्स …आगरा में कोरोना का एक और केस, पांच दिन में कोरोना के चार केस मिले।
आगरा में शाहगंज क्षेत्र में 64 साल के बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि हुई थी, इनके संपर्क में आए परिवार सहित पड़ोसियों के सैंपल लिए गए थे, 19 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इसमें से पड़ोस में रहने वाले 60 वर्ष के बुजुर्ग की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
आगरा में पांच दिन में चार केस, एक की रिपोर्ट निगेटिव
आगरा में पांच दिन में कोरोना के चार नए केस मिल चुके हैं। इसमें से कोरोना पॉजिटिव मोबाइल कारोबारी की गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उसके दोबारा सैंपल लिए गए। मोबाइल कारोबारी की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है उनकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव है।