Agra News: 63 new corona case on 19th august 2022 in Agra #agra
आगरा लीक्स आगरा में लगातार दूसरे दिन कोरोना के रिकॉर्ड के मिले 48 घंटे में 163 नए मरीज जाने किस क्षेत्र में सबसे ज्यादा कोविड-19 के एक्टिव मरीज.
कोविड-19 154 एक्टिव मरीज
आगरा में कोविड-19 के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को 80 कोविड-19 मरीज मिले थे। अगले ही दिन शुक्रवार को कोविड-19 63 नए मरीज मिले है। जबकि 24 घंटे में 27 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना के अब आगरा में 154 एक्टिव मरीज है।
इन क्षेत्रों में कोविड-19 के मरीज सबसे अधिक
दयालबाग आवास विकास कॉलोनी ताजगंज विजयनगर कॉलोनी
ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के मरीज
बिचपुरी ब्लॉक में कोरोना के सबसे अधिक मरीज है