Agra News: 65 Year Old gynaecologist Dr. Saroj Singh retired from SNMC, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की एक ऐसी डॉक्टर जो एसएन में ही पढ़ीं, यहीं डॉक्टरों को पढ़ाया, प्रिंसिपल बनीं और आज सेवानिवृत्त भी एसएन से ही हुईं.
आगरा के कमला नगर निवासी डॉ. सरोज सिंह आज शुक्रवार को एसएन मेडिकल कॉलेज से रिटायर्ड हो गईं. उन्होंने 1974 में एसएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश लिया. यहीं से एमएस की डिग्री ली. 1985 में एसएन में लेक्चरर के पद पर ज्वाइन किया.
प्रिंसिपल रहते हुए कॉलेज की व्यवस्थाएं संभालीं
स्त्री रोग विभाग की अध्यक्ष बनने के बाद वे एसएन मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य बनीं. वर्ष 2016 में एसएन की प्रिंसिपल बनीं और एसएन की व्यवस्थाओं में सुधार किया. इसके साथ ही एओजीएस और स्त्री रोग विशेषज्ञों की एसोसिएशन में विशेष भूमिका रही.
मरीजों की सेवा जारी रहेगी
एसएन की पूर्व प्राचार्य डॉ. सरोज सिंह को स्त्री रोग विभाग के चिकित्सकों द्वारा विदाई दी गई. प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता और विभागाध्यक्ष डॉ. रिचा सिंह सहित सभी चिकित्सकों ने उनके साथ बिताए समय की यादों को साझा किया. सेवा निवृत्त होने के बाद कहा कि वे मरीजों की सेवा करती रहेंगी. अब वे अपने आवास पर मरीजों को परामर्श देंगी. उनके पति डॉ. युवराज सिंह बाल रोग विशेषज्ञ हैं.