आगरालीक्स…आगरा में आज सात नये कोरेाना पॉजिटिव मिले. बीते 24 घंटे में 1704 लोगों की हुई कोरोना जांच. जानिए अब कितने हैं आगरा में कोरोना के सक्रिय मरीज
आगरा में कोरोना के केस थम नहीं रहे हैं. कल जहां एक भी कोरोना केस आगरा में नहीं मिला था तो वहीं आज 7 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राहत की बात ये है कि मरीज इस बीमारी से लगातार ठीक भी हो रहे हैं. सोमवार को प्रशासन ने इसका अपडेट जारी किया जिसके अनुसार #Agra में विगत दिवस 24 घन्टे में 1704 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 7 नये #Covid19 केस पाये गये. वहीं बीते 24 घंटे में 13 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं. आगरा में फिलहाल 21 कोरोना मरीज हैं.