आगरालीक्स …आगरा की भीषण गर्मी में धूप से लोग बच रहे थे तब एमजी रोड पर एक बच्चा जंजीर से बंधा था, तन पर कपड़े नहीं थे। अंत सुखद रहा।
आगरा के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में अपने 7 साल के बेटे को दिखाने के लिए संत कबीर नगर की रहने वाली महिला शनिवार को लेकर आई थी, लेकिन तब तक संस्थान की ओपीडी बंद हो गई। महिला अपने बेटे को लेकर एसएन इमरजेंसी पहुंच गई यहां भी भर्ती नहीं किया गया। बच्चा अचानक से भागने लगता है, इसलिए महिला ने बेटे को आगरा कॉलेज के सामने जंजीर से बांध दिया, जिससे वह भागकर सड़क पर ना चला जाए। जंजीर से बंधे बच्चे ने रविवार सुबह धूप तेज होने पर अपने कपड़े उतार कर फेंक दिए। कुत्ते ने बच्चे को काट लिया। स्थानीय लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। उसे खाना खिलाया। ( 7 year old child tied with chain on MG road Footpath, Admitted in Institute of Mental health)
कुछ ही घंटे में बच्चे को मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में कराया भर्ती
वीडियो वायरल होने के बाद लोग पहुंच गए। चाइल्ड राइटस एक्टिविस्ट नरेश पारस ने कोआर्डिनेटर किया, नगर निगम के डॉ. अजय कुमार सिंह ने बच्चे को आश्रय स्थल ले जोन के लिए टीम भेज दिया। मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय के निदेशक डॉ. दिनेश राठौर ने इमरजेंसी में डॉक्टरों की टीम को अलर्ट कर दिया और बच्चे को मानसिक स्वास्थ्य संस्थान लाने के लिए कह दिया गया है। कुछ ही देर में बच्चे को फुटपाथ से मानसिक स्वास्थ्य संस्थान की इमरजेेंसी में भर्ती कर दिया गया। अब उसका इलाज चल रहा है।
गोरखपुर से बेटे को लेकर अकेली आई मां
गोरखपुर के संत कबीर नगर की रहने वाली महिला अपने बेटे को लेकर अकेली ही आगरा आ गई, उसके पति की नौकरी छूट गई है, एक दो साल की बेटी है। वह अपने बेटे का जल्दी इलाज कराना चाहती थी इसलिए अकेली ही उसे आगरा लेकर आ गई।