Viral News: Suicide of software engineer Atul Subhash became the
Agra News: 76 couples performed Ekadashi Udyapan on Mokshada Ekadashi in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में मोक्षदा एकादशी पर 76 जोड़ों ने किया एकादशी उद्यापन. श्री बांके बिहारी सत्संग समिति का 20वां सामूहिक एकादशी उद्यापन…
मोक्षदा एकादशी के शुभ अवसर पर कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में श्री बाँके बिहारी सत्संग समिति(रजि.) द्वारा 20वें सामूहिक एकादशी उद्यापन का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के पदाधिकारियों ने श्री बाँके बिहारी जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य संचालनकर्ता श्रीमती कुसुम बसंल, नीरज अग्रवाल, एस बी मित्तल एवं रामप्रकाश अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य संचालनकर्ता कुसुम बसंल ने बताया की मोक्षदा एकादशी के दिन व्रत रखने और पूजा करने से अनेकों पापों और मोह-माया का नाश होता है. साथ ही नरक में गए पितर यातनाओं से मुक्त होकर स्वर्ग में स्थान पाते हैं. कार्यक्रम का संचालन एस.बी.मित्तल ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समिति पिछले 11 वर्षों से सामुहिक एकादशी उद्यापन का आयोजन एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम निरंतर करती आ रही है।
पहले दिन भगवताचार्य श्री सुभाष चन्द्र शास्त्री ने 76 जोड़ो को 26 एकादशी कथाओं का रस पान कराते हुए हरि संकीर्तन, गौ पूजन व हवन एवं देव विसर्जन कराया। इसके बाद प्रदीप मित्तल, दीपेश अग्रवाल, विशाल मित्तल, रमाकांत गुप्ता, रामसनेही अग्रवाल (देवांश कैटरर्स), सुशील अग्रवाल, बनवारीलाल अग्रवाल, अशोक बाबु गुप्ता ने अतिथि, यजमानों एवं सभी पूजनीय ब्राह्मणों का फलाहार कराया। मुख्य संचालनकर्ता ने बताया कि सुमन शर्मा, प्रीती सिंह, अनिल अग्रवाल, वीरेश वार्ष्णेय, इशांक अग्रवाल ने उद्यापन को पूर्ण विधि विधान से सम्पन्न कराने के लिए भक्ति भाव से पूजा, हवन, गऊ पूजन एवं देव विसर्जन की व्यवस्थाएं संभाली।
मीडिया प्रभारी अंकित अग्रवाल ने बताया कि 20 दिसंबर को सुंदरकांड का पाठ, व्यास पूजन एवं भोजन प्रसादी के बाद आयोजन का समापन होगा। संरक्षक रूपकिशोर बसंल ने कहा कि सामूहिक कार्यक्रम के जरिए फिजूलखर्ची रोकना एवं समाज में धर्म की स्थापना करना समिति का प्राथमिक उद्देश्य है। इस दौरान संदीप मित्तल, डॉ रामानुज भारद्वाज, ए बी गुप्ता, मोहन अग्रवाल, विकास बंसल(लड्डू भाई), प्रभुदयाल सिंह, सुरेन्द्र गुप्ता, अजय अग्रवाल, रमेश चन्द वर्मा, राजकुमार अग्रवाल, राकेश कुमार सिंघल, आदि उपस्थित रहे।