Agra News: 8 hotels and 2 resorts including Leela Palace will open in Agra. Investment of more than 1000 crores…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में लीला पैलेस सहित 8 होटल और 2 रिजॉर्ट खुलेंगे. 1000 करोड़ से अधिक का निवेश. होटल इंडस्ट्री में खूब मिलेगी नौकरी….
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आगरा में होटल इंडस्ट्री के लिए 1700 करोड़ रुपये के प्रस्ताव आए थे, जिसमें से 1000 करोड़ से अधिक के निवेश के लिए होटल इंडस्ट्रीज से जुड़ी कंपनियों और कारोबारियों ने निवेश मित्र पोर्टल पर पंजीकरण कराया है. संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश चंद्र मिश्र का कहना है कि आगरा में निवेश के लिए जो भी प्रस्ताव मिले हैं उन पर जल्द काम शुरू हो जाएगा, क्योंकि निवेश करने वाले कारोबारियों पर पहले से ही अपनी जमीन है. इसलिए कोई समस्या नहीं आएगी.
इन होटल्स और रिजॉर्ट के लिए हुआ निवेश
होटल लीला पैलेस — 300 कमरे बनेंगे — ढाई सौ करोड़ का निवेश
होटल ब्लूम इन — 300 कमरे बनेंगे — ढाई सौ करोड का निवेश
पूरन डाबर ने 100 कमरे के होटल के लिए 170 करोड़ का किया निवेश
गोयल इन्वेस्टमेंट ने 140 कमरे के होटल के लिए 150 करोड़ का किया निवेश
पिरामिड स्टेट ने 150 कमरे का होटल बनाने के लिए 150 करोड़ का निवेश
तपन ग्रुप ने रिजॉर्ट बनाने के लिए 8 करोड़ का किया निवेश
अमीय रिजॉर्ट ने भी 8 करोड़ का किया निवेश
विभव हॉस्प्टिलिटी ने 93 कमरे के लिए 35 करोड़ का किया निवेश
भावना पैलेस ने 60 कमरे के लिए 25 करोड़ का किया निवेश
रितुराज ने 42 कमरे के होटल के लिए 3 करोड़ का किया निवेश
आज विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी आगरा की अध्यक्षता में जनपद आगरा इन्वेस्टरों को भूमि उपलब्ध कराये जाने हेतु बैठक आहुत की गयी. बैठक मे निर्देश दिये कि एक सप्ताह में इन्वेस्टरों को उपलब्ध करायी जानी वाली भूमि का विवरण प्रेषित किया जाये. किसी भी विभाग द्वारा इन्वेस्टरों को दिये जाने वाले अनापत्ति प्रमाण-पत्र लम्बित न रहे उनका समय से निस्तारण किया जाये. इन्वेस्टर्स के लिए व्यक्तिगत रूप से जो भी व्यक्ति जमीन अपनी स्वंय की इच्छा से उपलब्ध कराना चाहते है, वे विकास भवन संजय प्लेस, आगरा में अपूर्वा गुप्ता मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र से सम्पर्क किया जा सकता है. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर), जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी एवं उपायुक्त उद्योग उपस्थित रहे.