आगरालीक्स….आगरा के डॉ. एमपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में बंटे 821 स्मार्ट फोन और टेबलेट. स्टूडेंट्स को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने के लिए किया प्रयास…
सिकंदरा आगरा स्थित डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में उत्तर प्रदेश शासन के डिजीशक्ति कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को डिजिटल रूप से दक्ष बनाने के लिए 821 स्मार्टफोन बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीएससी एवं एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीएड अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रदान किये गये। संस्थान के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने छात्र छात्राओं को तकनीक की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए स्मार्टफोन एवं टेबलेट के वितरण को एक क्रांतिकारी कदम बताते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं।
संस्थान के निदेशक डॉ. एके गोयल ने कहा कि छात्र-छात्राऐं स्मार्टफोन एवं टेबलेट का इस्तेमाल अपने कॅरियर में आगे बढ़ने के लिए करें व संस्थान व परिवार का नाम रोशन करें। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल स्मार्टफोन वितरित किये। साथ ही निदेशक डायरेक्टर एकेडमिक डॉ. विक्रांत शास्त्री, डायरेक्टर एडमिनिस्टेशन डा. अनूप कुमार गोयल ने स्मार्टफोन डिस्टीब्यूशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर संस्थान की ओर से एचओडी बायोटेक डा. खालिद हुसैन, एचओडी मैनेजेमेंट राहुल शर्मा, एचओडी कामर्स संदीप सक्सेना, एचओडी आईटी आमेन्द्र सिंह, हैड सी क्यूब हिमांशु आर्या, किशन शर्मा, समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।