आगरालीक्स…आगरा में कोरोना के ताजे आंकड़े जारी किए गए हैं, चीन में कोरोना कहर बरपा रहा है, चौथी लहर आ गई है, जानें आगरा में कोरोना का हाल
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव के अनुसार, आगरा में कोरोना की जांच के लिए 24 घंटे में 2544 सैंपल लिए गए। राहत है कि आगरा में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है। कोरोना पॉजिटिव दो मरीज ठीक हो गए। इससे आगरा में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या कम हो रही है।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/03/in-house-add.jpg)
कोरोना के एक्टिव केस 9
आगरा में अब कोरोना के एक्टिव केस 9 हैं। राहत है कि इन सभी कोरोना के नौ मरीजों का इलाज भी घर पर चल रहा है। इनमें से कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है। सभी मरीज घर पर ही इलाज करा रहे हैं।
चीन में कोरोना की चौथी लहर
इस सबके बीच चीन में कोरोना का गुप्त ओमिक्रॉन वैरिएंट कहर बरपा रहा है। कोरोना संक्रमण तेजी से फैल् रहा है। कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। चीन में पांच करोड़ से अधिक लोग लॉकडाउन से प्रभावित हुए हैं। चीन के जिन क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है वहां लॉकडाउन लगाया जा रहा है। ऐसा तब हो रहा है जब चीन में वैक्सीन भी लग चुकी है और लोग पूरी सावधानी बरत रहे हैं।