आगरालीक्स …आगरा में कार, बाइक और स्कूटी पर हिंदू, ब्राहृमण, ठाकुर, जाट सहित जातियां और धर्म सूचक शब्द लिखने पर 932 चालान, 18 लाख रुपये जुर्माना वसूला। जानें कितने का हो रहा चालान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद कार, स्कूटी, बाइक पर जातियां और धर्म सूचक शब्द लिखने पर कार्रवाई की जा रही है। कार के पीछे की तरफ हिंदू, ठाकुर सहित जातियां और धर्म सूचक शब्द लिखे होने पर दो दो हजार रुपये के चालान किए। जातियां और धर्मसूचक शब्दों को कार और दोपहिया वाहनों से हटवा दिया।
18 लाख का वसूला जुर्माना
एडीसीपी ट्रैफिक अरुण चंद का मीडिया से कहना है कि गाड़ियों पर जातियां और धर्म सूचक शब्द लिखने पर कार्रवाई की जा रही है। अभी तक 932 चालान किए जा चुके हैं, दो दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है। 18 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है।