Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
Agra News: A few minutes of rain again increased the humidity in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कुछ मिनटों की बारिश ने फिर बढ़ा दी उमस. दिन में निकली चिलचिलाती धूप. तापमान बढ़ा. जानिए आने वाले दिनों में क्या है बारिश के चांस
आगरा में गर्मी से लोग बेहाल हैं. उमसभरी गर्मी से लोग परेशान हैं. मंगलवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा. भोर के साथ ही धूप तेज होने लगी. दोपहर को तो चिलचिलाती धूप निकली जिसमें एक पल भी ठहरना मुश्किल हो रहा था. ढाई बजे के बाद अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ. काले घने बादलों का डेरा आसमान में छा गया. कुछ मिनटों के लिए बादल बारिश भी लाए लेकिन हवा चलने के बाद बादल भी उसके साथ चले गए. थोड़ी देर मौसम सुहाना रहा लेकिन उसके बार फिर से उमसभरी गर्मी पड़ने लगी. जरा सी ही देर में लोग पसीना पसीना हो रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को सुबह से मौसम साफ होने के कारण आगरा का तापमान बढ़ा है. मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया और ये 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
बारिश की संभावनाएं कम
मौसम विभाग के अनुसार 13 व 14 जुलाई यानी बुधवार और गुरुवार को आसमान में बादल छा सकते हैं लेकिन बारिश की संभावना न के बराबर है. 15 जुलाई को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है लेकिन इसके अगले दिन फिर से आसमान साफ रहने के आसार हैं. हालांकि 17 व 18 जुलाई को मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताए हैं.