आगरालीक्स…आगरा में आराधना के रंगोत्सव में सजी गीत-संगीत की महफ़िल. सिंगर मनु कौर ने अपनी आवाज से बांधा समां.
बुधवार होटल भावना क्लार्क्स इन में संस्था आराधना के ‘रंगोत्सव’ में गीत-संगीत की महफ़िल सजी। कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण टी सीरीज फेम गायिका मनु कौर रहीं, जिन्होंने अपनी मखमली आवाज से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। उनको संस्था की ओर से आराधना गौरव सम्मान से अलंकृत भी किया गया। उनको ये सम्मान संस्थाध्यक्ष पवन आगरी, महासचिव डा. हृदेश चौधरी और कोषाध्यक्ष तिलक सिंह ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
कार्यक्रम में इंक्रीडेबल इंडिया फाउंडेशन के महासचिव अजय शर्मा और भावना क्लार्क्स इन होटल के जीएम गजेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। चरित्र अभिनेता अविनाश वर्मा ने रंग बरसे भीगे चुनर वाली प्रस्तुति से समां बांध दिया। इस अवसर पर रिंकी उपाध्याय के साथ अनीता गुप्ता, संगीता अग्रवाल, सरिता सिंह, राजकुमारी पाराशर, तन्वी गुप्ता, ममता पचौरी, नीलम गुप्ता, कुसुम निषाद, रजनी वार्ष्णेय, रेनू गर्ग के विशेष उपस्थिति रही। अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था आराधना के कानूनी सलाहकार गिरीश गोयल ने किया।