Agra News: A grand and divine event will be organized at Karshni Ashram located in Govardhan on 22nd and 23rd December….#agranews
आगरालीक्स…रचा के गिरिराज धरण के नाम की मेहंदी, चले हम गोवर्धन की नगरी… 22 और 23 दिसंबर को गोवर्धन स्थित कार्ष्णि आश्रम में होगा भव्य और दिव्यता से पूर्ण आयोजन
जीवन अर्पण किया, हर श्वांस का तर्पण किया, हे गिरिराज धरण मन वचन और कर्म समर्पण किया…भक्ति की रसधार से परिपूर्ण भजनों की संध्या के मध्य श्रीगिरिराज जी सेवक मंडल परिवार के सदस्यों ने सृष्टि के एकमात्र विराट पुरुष श्रीगिर्राज जी के नाम की मेहंदी अपनी हथेलियों में लगवायी।
गुरुवार को कमला नगर स्थित होटल बीबी ग्रांड में श्री गिरिराज जी सेवक मंडल परिवार द्वारा 22 और 23 दिसंबर को होने जा रहे 56 भाेग मनोरथ के अंतर्गत श्रीगिर्राज जी के नाम की मेहंदी एवं भजन संध्या का आयोजन किया।
संस्था के चरण सेवक अजय गोयल, श्याम सुंदर माहेश्वरी, मनोज कुमार गर्ग, पवन कुमार अग्रवाल, मनीष गोयल, नीरज अग्रवाल ने श्री गिरिराज जी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। संस्था की चरण सेविका सीमा अग्रवाल, नीता अग्रवाल, निधि अग्रवाल, मंजू गुप्ता, सोनाली बंसल ने श्री गिरिराज जी के श्रीविग्रह की मेहंदी सेवा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
राधे− राधे बोल श्याम आएंगे…, श्याम चूड़ी बेचने आया…., जैसे भजनों को भक्तिमय कंठ से स्वय देने के साथ− साथ महिला चरण सेवकों ने नृत्य का आनंद लिया। 20 दिसंबर को श्रीगोवर्धन धाम में संस्था के सदस्य भट्टी पूजन करेंगे और इसके साथ ही 56 भाेग की महाप्रसादी निर्माण की तैयारियां आरंभ हो जाएंगी। 22 दिसंबर को पवित्र गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा, कार्ष्णि आश्रम में फूल बंगला एवं 11 हजार किलो के 56 भोग के दर्शन होंगे। 23 दिसंबर को महाप्रसादी का भव्य आयोजन किया जाएगा।
मेहंदी एवं भजन संध्या में प्रदीप अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, रजनीश गुप्ता, योगेश बंसल, आर एस गुप्ता, मनीष बंसल, उर्मिला माहेश्वरी, स्वीटी गर्ग, कविता अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, मनीषा गोयल, रिंकल अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, रौनक गुप्ता, नीलू जैन, अनुपमा गुप्ता, सरिता रस्तोगी, निधि बंसल, शिल्पी मित्तल, दिव्या गोयल, रीमा मित्तल, सोनाली जैन, नीरू अग्रवाल, मीना गुप्ता, नंदिनी जैन, राधिका गोयल, मिताली दादू, बरखा गोयल, रश्मि अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल, रूबी गोयल, मधु गोयल, श्वेता गोयल, सीए नम्रता अग्रवाल आदि चरण सेवक उपस्थित रहे।