Agra News: A large quantity of medicines recovered from the wholesale shop of Mohit Bansal in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में नकली दवा गिरोह के मास्टरमाइंड मोहित बंसल की होलसेल की दुकान से बड़ी मात्रा में मिली दवाएं. ताला तोड़कर 8 घंटे टीमों ने की जांच. ये दवाएं मिलीं….
आगरा में नकली दवा गिरोह के मास्टरमाइंड मोहित बंसल के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. हिमाचल के बद्दी में नकली दवाओं के जखीरे के साथ पकड़े गए मोहित बंसल को रिमांड में लेने के बाद आज टीम आगरा में फुब्बारा स्थित उसकी फर्म पर पहुंची. आगरा और हिमाचल की औषधि विभाग की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से की गई इस कार्रवाई में मोहित बंसल की फर्म एमएच फार्मा के ताले तोड़े गए और यहां करीब 8 घंटे तक जांच की गई. टीम ने यहां से साढ़े पांच लाख रुपये की ब्रांडेड कंपनियों की 9 प्रकार की दवाओं को सीज किया. 19 नमूने लिए गए जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है.
8 घंटे तक चली कार्रवाई
सहायक आयुक्त औषधि आगरा मंडल के निर्देशां पर आज आगरा के औषधि निरीक्षक नवनीत कुमार तथा कपिल शर्मा व हिमाचल प्रदेश के बद्दी की संयुक्त टीम ने रिमांड पर लिए गए मोहित बंसल पुत्र विनोद बंसल निवासी कमला नगर, रमाकुंज कॉलोनी दयालबाग आगरा के प्रतिष्ठान हींग की मंडी स्थित एमएच फार्मा को सील की गई दुकान का ताला तोड़ा गया. मोहित बंसल की उपस्थिति में ही फर्म का निरीक्षण किया गया. औषधि निरीक्षक हिमाचल प्रदेश की टीम द्वारा पकड़ी गयी मोहित बंसल की अवैध फैक्ट्री जो कि हिमाचल प्रदेश, बद्दी में स्थित थी, से औषधियाँ, प्रिंटिंग मैटेरियल और रॉ मैटेरियल के आधार पर चिन्हित की गयी नकली औषधियों एवं अन्य संदिग्ध औषधियों के कुल 19 नमूने जाँच के लिए यहां एकत्रित किये. जांच टीम ने कुल 09 प्रकार की दवाओं को सीज किया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5,50,000 आँका गया है.
इन दवाओं को किया गया सीज
Dytor-10 Tab., Montair 10 Tab.,Zerodol Th4 Tab., Roseday-10 tab., Urispas Tab., Bio D3 Plus Capsule, Dilzem-SR Tab., Atorva-10, Atorva-20