Agra News: 1200 ear specialists gathered in ISOCON, Agra. Live
Agra News: A procession took place in Agra with the cheers of Maharaja Agrasen and Queen Madhavi…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बल्केश्वर मंदिर से महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी के जयकारों संग निकली शोभायात्रा. ढोल नगाडों से गूंजते रहे रास्ते
जगह-जगह पुष्प वर्षा व आरती कर स्वागत और महाराजा अग्रसेन व रानी माधवी के जयकारे। ढोल नगाडों और बैंड बाजों पर झूमते अग्रवंशी। स्वागत में 18 गोत्रों के नाम से सजे स्वागत द्वार अग्रबंधु समन्वय समिति द्वारा महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोसव के उपलक्ष्य में बल्केश्वर महादेव मंदिर से प्रारम्भ हुई शोभायात्रा में कुछ ऐसा ही नजारा था। पूरे बल्केश्वर क्षेत्र जगमग रोशनी से चमक रहा था। शोभायात्रा का शुभारम्भ समिति के सदस्यों ने महाजारा अग्रसेन की आरती कर किया।
सर्वप्रथम ध्वजाओं संग विध्नविनाशक श्रीगणेश की सवारी और उसके पीछे मनमोहक राजकुमारियों (नाग कन्याओं) व राजकुमारों की झांकियां थीं। महाराजा अग्रसेन व रानी माधवी के स्वरूप में रथ पर विराजमान थे सतीशचंद्र अग्रवाल व ऊषा अग्रवाल। अंत में महाराजा अग्रसेन की झांकी व ढोल नगाड़ों पर जयकारे लगाते समिति के सदस्य। प्रातः अग्रवन में हवन का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रों के साथ सम्पन्न हुए हवन में सभी सदस्यों ने आहूति दी व महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी के जयकारे लगाए।
शोभायात्रा में मुख्य रूप संस्थापक ताराचंद मित्तल, मार्गदर्शक वीके अग्रवाल, मुख्य संरक्षक संतोष कुमार गोयल, डॉ. अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष रमन अग्रवाल अशोक अग्रवाल, चंद्रेश गर्ग, रवि अग्रवाल, दिनेशचंद सिंघल, अमित अग्रवाल, सतीशचंद अग्रवाल, समीरनाथ अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, महिला इकाई की मुख्य संरक्षक मधुबाला अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, रितु गोयल, आशा अग्रवाल, बेबी अग्रवाल, आशा गर्ग, नीनू सिंघल, बनवारी लाल जिंदल, हरेशचंद अग्रवाल, विनोद गोयल, विनोद अग्रवाल, रविन्द्र बंसल, पार्षद हरिओम गोयल, गिर्राज बंसल, रामप्रकाश अग्रवाल, प्रकाशचंद अग्रवाल आदि उपस्थित थीं।