आगरालीक्स…आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की एनएसएस के 6 स्वयंसेवक राष्ट्रीय एकीकरण शिविर, बरेली में भाग लेने रवाना
राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ (एनएसएस) के 6 स्वयंसेवकों का चयन हुआ है। सभी 25 फरवरी से 03 मार्च 2023 तक महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। विश्वविद्यालय के रा.से.यो. कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रामवीर सिंह चौहान जी ने बताया कि चयनित स्वयंसेवकों में आगरा कॉलेज से अंशुल पवार, सेंट जॉन्स कॉलेज से दीक्षा शर्मा, राजा बलवंत सिंह कॉलेज से रजत उपाध्याय, बलवंत विद्यापीठ से स्वयंसेवक गौरव, राजकीय महाविद्यालय मांट मथुरा से सुधा व माता भगवती देवी महाविद्यालय आंवलखेड़ा से स्वयंसेविका अंजली शामिल हैं।

इस सात दिवसीय शिविर में देश के 12 राज्यों से 200 स्वयंसेवक प्रतिभाग करेंगे। यह गर्व का विषय है कि गत वर्षो से आगरा विवि के स्वयंसेवक राष्ट्रीय पटल पर आयोजित होने वाले शिविरों में प्रतिभाग कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करते आ रहें है l सभी चयनित स्वयंसेवकों को विवि कुलपति प्रो. आशु रानी जी, प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा जी ने शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के हेतु शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विवि कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह, प्रो. शरद उपाध्याय, प्रो मीनाक्षी श्रीवास्तव, डॉ मोनिका अस्थाना, डॉ. सुरभि महाजन, साथ ही शिव कुमार मिश्रा जी, पूर्व स्वयंसेवक रोशन सिंह माहौर, लक्ष्य उपस्थित रहे।