Agra News: A woman in Agra filed a case against her husband on a serious charge…#agranews
आगरालीक्स…पत्नी को दोस्तों के साथ हमबिस्तर होने का दबाव बना रहा पति. आरोपी पति ने कहा-एक शर्त पर ही उसे अपने साथ रखेगा. मुकदमा दर्ज
आगरा के थाना शाहगंज में शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति पर दोस्तों के साथ हमबिस्तर करने के लिए दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति शराब पीकर मारपीट करता है और दहेज की मांग करता है. ऐसा न करने पर उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये है पूरा मामला
मामला थाना शाहगंज क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक महिला ने पति के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि उसका निकाह 12 नवंबर 2019 को राधे वाली गली निवासी युवक के साथ हुआ था. शादी के कुछ दिन तो ठीक रहा लेकिन बाद में पति और ससुराली दहेज की मांग करने लगे. इसके लिए उसे परेशान किया जाने लगा और मारपीट की जाने लगी.

महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति शराब पीकर आता और उसे मारपीट करता. शराब के लिए पैसे न मिलने पर वह अपने दोस्तों के साथ हमबिस्तर होने का दबाव भी बनाता. उसने जब ऐसा करने से मना कर दिया तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. पति ने कहा है कि जब तक वह दहेज का पैसा नहीं लाएगी तब तक उसे अपने साथ नहीं रखेगा. महिला ने पुलिस कमिश्नर से इस मामले की शिकायत की और न्याय की गुहार लगाई. आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.