आगरालीक्स…आगरा में दो बच्चों की मां के प्रेम में पागल युवक देने जा रहा था जान. फंदा लगाया लेकिन रस्सी टूट गई…परिजनों ने मौके पर पहुंचकर बचा ली जान..
आगरा के बाह क्षेत्र में एक युवक ने फंदे पर लटककर जान देने की कोशिश की लेकिन फंदे की रस्सी टूट गई और तब तक परिजन भी वहां आ गए जिससे उसकी जान बच गई. युवक की आत्महत्या करने के प्रयास में मामला प्रेम प्रसंग का आया है. युवक एक ऐसी महिला के प्रेम में था जो खुद दो बच्चों की मां है. युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. यहां से उसे एसएन में भर्ती कराया गया है.
बाह के एक गांव के युवक का प्रेम प्रसंग बस्ती की ही एक महिला के साथ है. महिला शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. परिजनों के मुताबिक महिला मित्र के चक्कर में युवक कई रिश्ते ठुकरा चुका है. महिला मित्र से शादी संभव नहीं है. युवक गुरुग्राम में बेकरी की दुकान पर काम करता है. दो दिन पहले ही घर पर आया था. शुक्रवार की दोपहर 2 बजे के करीब कमरे में उसकी छोटी बहन सो रही थी, युवक गले में रस्सी का फंदा डाल कर झूल गया. रस्सी टूटने से फंदे पर लटका युवक जमीन पर गिर कर अचेत हो गया. जमीन पर गिरने की आवाज पर जागी बहन की चीख पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में युवक को बाह सीएचसी पर भर्ती कराया. जहां पर अचेत पड़े बेटे को देख कर उसकी मां और बहन बेसुध हो गई. प्राथमिक उपचार के बाद युवक को एसएन मेडीकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया.