Agra News: A young man was roaming around with fake notes of Rs 10 lakh in Agra’s Paliwal Park…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के पालीवाल पार्क में 10 लाख रुपये के नकली नोट लेकर घूम रहा था युवक…सरेआम कर रहा था ये काम…
आगरा की थाना हरीपर्वत पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा है जिसके पास से पुलिस को 10 लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं. यह युवक पालीवाल पार्क में घूम रहा था और लोगों को बड़ी चालाकी से अपनी ठगी में फंसा रहा था. सूचना पर पुलिस ने जब इसको पकड़ा तो इसके पास से नकली नोटों की गड्डियां मिली हैं. इनमें दो हजार रुपये के नोटों की 3 गड्डी भी है.
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद शोएब निवाीस मुरादाबाद बताया. उसने बताया कि वह कॉलोनियों में घूमकर इन नकली नोटों के द्वारा लोगों को झांसे में लेता हूं. लॉटरी के नाम पर उनसे ठगी करता हूं. यहनकली नोट बिल्कुल असली जैसे दिखते हैं, इसलिए लोग इनकी पहचान नहीं कर पाते हैं. नकली नोटों की गड्डी बनाकर वह डिब्बे में रखता है. पुलिस के अनुसार नकली नोटों के जरिए ये लोगों को चकमा देकर निकल जाता था. पुलिस ने इसके पास से दो हजार रुपये के नकली नोटों की 3 गड्डी, 200 रुपये के नकली नोटों की 8 गड्डी, 500 रुपये के नकली नोटों की 6 गड्डी और 100 रुपये के नकली नोटों की एक गड्डी बरामद की है. पुलिस ने इसके पास से लॉटी पर्चा चार्ट भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.