आगरालीक्स…आगरा में व्यापारी से 20 लाख की चौथ मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाला अरेस्ट. चौंकाने वाली वजह आई सामने
आगरा के एत्मादपुर में रहने वाले कांच व्यापारी से 20 लाख रुपये की चौथ मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाला पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने जिसको अरेस्ट किया है वह युवक फिरोजाबाद का रहने वाला है. उसने बताया कि व्यापारी ने उसके पिता को नौकरी से निकाल दिया था और इससे खिन्न होकर यह धमकीभरा मैसेज किया. आरोपी युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया था.
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि एत्मादपुर के मोहल्ला शुतुरवान में मुस्लिम खां रहते हैं. इनका फिरोजाबाद में कांच का कारखाना है. तीन फरवरी को इनके फोन पर 20 लाख रुपये की चौथ मांगी गई थी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. शिकायत पर पुलिस ने 4 फरवरी को मुकदमा दर्ज कर लिया था. थाना एत्मादपुर पुलिस ने जांच करते हुए फिरोजाबाद के थाना लाइनपार स्थित नगला विष्णु में रहने वाला युवक दीपक कुमार पुत्र विश्वजीत को एत्मादपुर के विनायम मैरिज होम सतौरी से अरेस्ट कर लिया.
पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि व्यापारी मुस्लिम खां के कारखाने में उसके पिता कई सालों से काम करते थे जिन्हें दो महीने पहले मुस्लिम खा ने नौकरी से निकाल दिया था. इसी बात को लेकर उसके मन में गुस्सा था. उसने यह बात अपने दो दोस्तों को बताई तो वे साथ देने के लिए तैयार हो गए थे. 24 जनवरी को फिरोजाबाद से एक मोबाइल फोन चुराया और इसी मोबाइल में लगी सिम से धमकी दी गई थी. चुराया गया मोबाइल उसके साथी राजपाल के पास है और वही उस फोन का इस्तेमाल कर रहा है. पुलिस आरोपी युवक के दोनों दोस्तों की तलाश कर रही है.