3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News : Aadhar Seva Kendra start from 3rd November at Khandari, Agra #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में संजय प्लेस में आधार सेवा केंद्र बंद होने के बाद अब खंदारी में तीन नवंबर से शुरू हो रहा है। सुबह नौ से शाम 5.30 बजे तक बनेंगे आधार कार्ड, पता, फोन नंबर देखें।
आधार सेवा केंद्र के ऑपरेशन मैनेजर शिव मिश्रा के अनुसार, आधार सेवा केंद्र संजय प्लेस आगरा को नये स्थान पर परिवर्तित होने का कार्य सम्पन्न हो चुका है। जिसका औपचारिक रूप से शुरुआत 3 नवम्बर 2024 से सुबह 9 से शाम के 5.30 बजे तक प्रतिदिन चलता रहेगा। नये आधार सेवा केंद्र में अभी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा अगले 10 दिनों तक नहीं रहेगी, जैसे ही जिलाधिकारी, आगरा एवं अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल), आगरा के द्वारा उद्घाटन कर दिया जायेगा, ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा आरम्भ कर दी जाएगी। ( Agra News : Aadhar Seva Kendra start from 3rd November at Khandari, Agra )
आफलाइन अप्वाइंटमेंट से बनेंगे आधार कार्ड
अभी आधार सेवा केंद्र आगरा में 3 नवम्बर से ऑफलाइन अपॉइंटमेंट पर कार्य किया जायेगा, जिसमें सभी उम्र वर्ग का नया आधार पंजीयन, पुराने आधार में नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो, फिंगरप्रिंट, रेटीना इत्यादि का सुधार मात्र सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क 50 एवं 100 रूपये में किया जायेगा।
नये आधार कार्यालय का पता :-
आधार सेवा केंद्र
बिल्डिंग नंबर- एम 808, ग्राउंड फ्लोर, खांदारी चौक सर्विस रोड एन एच -2, नियर महिंद्रा कोचिंग एंड सागर रत्न रेस्टोरेंट , आगरा, उत्तर प्रदेश – 282002
सम्पर्क सूत्र :- 05624001771