Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Agra News: Accident on the highway in Agra. Two women crossing the road were hit by a truck, one died…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में हाइवे पर हादसा. सड़क पार कर रही दो महिलाओं को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत…हादसे के बाद लगा जाम
आगरा के एनएच 2 पर सोमवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हो गया. थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में ट्रांस यमुना कॉलोनी के पास सड़क पार कर रही दो महिलाओं को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई. लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पुलिस पहुंच गई लेकिन हादसे के कारण हाइवे पर जाम लग गया.
दोपहर दो बजे हुआ हादसा
हादसा दोपहर करीब दो बजे हुआ. फिरोजाबाद की रहने वाली सीमा अपनी चचेरी बहन मधु के साथ ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित गोयल कट पर सड़क पार क रही थी कि तभी फिरोजाबाद की तरफ से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया और जोर से टक्कर मार दी. हादसे में सीमा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि मधु गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. इधर आक्रोशित लोगों ने आरोपी ट्रक चालक को भी पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह से पिटाई कर डाली. सूचना पर पुलिस पहुंच गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचना दी गई. हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया.