आगरालीक्स…आगरा में रात को एक्सीडेंट बढ़ रहे हैं. दो दिन पहले युवा सराफा कारेाबारी की जान चली गई. जानिए वो चार कारण, जो बन रहे वजह
आगरा में दो दिन पहले युवा सराफा कारोबारी की एमजी रोड पर स्पीड कलर लैब के सामने कार एक्सीडेंट से दर्दनाक मौत हो गई. युवा कारोबारी की मौत से एक ओर जहां उसके परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं कारोबार जगत में भी शोक छा गया, लेकिन यहां बात एक्सीडेंट के कारणों की है. एक सर्वे में रात के वक्त गाड़ी चलाते समय वक्त, नींद आना या थकान होने को सबसे बड़ी वजह बताई गई है लेकिन आगरा में रात को होने वाले एक्सीडेंट के कई कारण होते हैं जो कि अनदेखे कर दिए जाते हैं.
नशें में गाड़ी चलाना
हाल के कुछ वर्षों में आगरा के अंदर कई सारे रूफटॉप्स खुले हैं. इनमें नाइट पार्टी आयोजित की जाती हैं. कई होटल्स में पार्टी में जमकर एल्कोहल का सेवन किया जाता है. ऐसे में पार्टी के दौरान रात को लौटते समय कई युवा नशे की हालत में भी ड्राइविंग करते हैं. आगरा में अगर रात के दौरान ब्रीथ एनालाइजर चेक किया जाए तो नशे में ड्राइविंग करने वालों पर अंकुश लगाया जा सकता है.
खराब मौसम और खराब सड़कें
दूसरा बड़ा कारण है खराब सड़कें और मौसम. आगरा की सड़कों की हालत कैसी है ये किसी से छुपी नहीं है. शहर के मुख्य मार्ग हों या फिर अन्य रास्ते, गड्ढे तो आपको मिल ही जाएंगे. बारिश के दौरान गड्ढों में पानी भर जाता है जिसके कारण वाहन चलाने वालों को इनका अहसास नहीं हो पाता है.
रेड लाइट बंद होना
आगरा में एक बड़ा कारण ये भी है कि रात को 10 बजे के बाद अधिकतर चौराहों पर रेड लाइट का सिग्नल बंद कर दिया जाता है. यलो लाइट ही चौराहों पर सिग्नल देती है. ऐसे में हर कोई वाहन चालक अपनी गाड़ी को तेज स्पीड से दौड़ाता हुआ चौराहे को पार करने की कोशिश करता है, जिसके कारण भी कई बार हादसे होते होते रह जाते हैं.
ओवर स्पीडिंग
चौथा बड़ा कारण ओवर स्पीडिंग भी है. रात के समय युवाओं द्वारा तेज गति से वाहनों को दौड़ाया जाता है. इससे हादसे की संभावनाएं भी बनी रहती हैं. मोड़ आदि पर भी तेज गति से वाहन निकाले जाते हैं. इससे वाहन को रोकने का रेस्पांस टाइम कम हो जाता है. इसके कारण वाहन अचानक रुक नहीं पाता है और दुर्घटनना का कारण बनता है. साथ ही तेज रफ्तार में अचानक से सामने कुछ आ जाए तो कंफ्यूजन की सिथति बन जाती है. स्पीड कलर लैब के सामने हुए हादसे की एक ये भी वजह सामने आई है.