आगरालीक्स….आगरा की पांच सब्जी मंडियों में एक्शन.नगर निगम ने 2.30 कुंतल पॉलीथीन की जब्त.
नगर निगम के प्रवर्तन दल की ओर से आज प्रतिबंधित पॉलीथीन जब्तीकरण का अभियान चलाया गया. प्रवर्तन दल द्वारा सभी जगह से कुल 02 कुन्तल 30 किलोग्राम पॉलीथीन जब्त की गयी.
यहां—यहां से जब्त की गईं पॉलीथीन
- प्रवर्तन दल द्वारा आज दिनांक 08.12.2023 को प्रातःकाल 06:45 बजे से खेरिया मोड़ सब्जी मण्डी में पॉलीथीन जब्तीकरण का औचक छापामारी अभियान चलाया गया, जिसमें 75 किलोग्राम पॉलीथीन जब्त की गयी।
- प्रवर्तन दल द्वारा सिकन्दरा सब्जी मण्डी में पॉलीथीन जब्तीकरण का औचक छापामारी अभियान चलाया गया, जिसमें 40 किलोग्राम पॉलीथीन जब्त की गयी।
- प्रवर्तन दल द्वारा बसई सब्जी मण्डी में पॉलीथीन जब्तीकरण का औचक छापामारी अभियान चलाया गया, जिसमें 50 किलोग्राम पॉलीथीन जब्त की गयी।
- प्रवर्तन दल द्वारा एन.एच-2 स्थित भावना स्ट्रीट में पॉलीथीन जब्तीकरण का औचक छापामारी अभियान चलाया गया, जिसमें 25 किलोग्राम पॉलीथीन जब्त की गयी।
- प्रवर्तन दल द्वारा बोदला सब्जी मण्डी में पॉलीथीन जब्तीकरण का औचक छापामारी अभियान चलाया गया, जिसमें 40 किलोग्राम पॉलीथीन जब्त की गयी।