Agra News : Activa steal in 5 second from outside home #agra
आगरालीक्स….. सावधान, आगरा में पांच सेकंड में घर के बाहर से एक्टिवा चोरी, सीसीटीवी में चोर हुआ कैद।
आगरा के शास्त्रीपुरम एमआईजी ए ब्लॉक में पवन कुमार रहते हैं। सुबह 11 बजे वे अपने घर से कार निकाल रहे थे, कार निकालने के लिए उन्होंने बाइक और स्कूटी को पहले बाहर निकाला। बाइक के बाद स्कूटी को बाहर खड़ी कर कार निकालने के लिए अंदर गए।
पांच सेकंड में एक्टिवा चोरी
कार निकाल कर बाहर निकले, घर के बाहर एक्टिवा नहीं थी। इसके बाद सीसीटीवी की जांच की। सीसीटीवी में एक्टिवा का लॉक तोड़कर स्कूटी चोरी कर ले जाता हुआ चोर दिखाई दिया।