Agra News: ADA action on illegal construction, sealed…#agranews
आगरालीक्स…एडीए ने फिर अवैध निर्माण पर एक्शन. इस कॉलोनी में किया जा रहा था illegal construction. एडीए ने किया सील
आगरा में अवैध निर्माण पर आगरा विकास प्राधिकरण का लगातार एक्शन जारी है. सोमवार को भी एडीए ने लोहामंडी वार्ड में बिना नक्शा स्वीकृत कराए जा रहे illegal construction को सील कर दिया.
यहां का है मामला
मामला लोहामंडी वार्ड के विमल विहार 80 फुट रोड मनहर गार्डन के सामने का है. यहां एक भूखंड पर तरुण बंसल द्वारा प्रथम तल पर निर्माण करार्य कराया जा रहा था. एडीए की टीम ने स्थल का स्वीकृत मानचित्र दिखाने को कहा तो निर्माणकर्ता कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका. मामले में एडीए ने पूर्व में उत्तर प्रदेश नगर योजनना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 27, 28 के तहत नोटिस भी जारी किए थे लेकिन भवनन स्वामी द्वारा कार्य न रोके जाने पर 11 सितंंबर को कारण बताओ नोटिस भी दिया था लेकिन इसके बाद भी निर्माण कार्य जारी था. ऐसे में आज एडीए की टीम ने यहां पहुंचकर उसे सील कर दिया.