Agra News : ADA Kakua Bhandai new township may named as Atal Puram #Agra
आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में एडीए की 30 साल बाद ग्वालियर हाईवे पर बन रही नई टाउनशिप के लिए तीन नाम प्रस्तावित किए गए हैं। जानें कब से होगी नई टाउनशिप में प्लाट की बुकिंग
एडीए द्वारा 30 साल बाद आगरा में ग्वालियर हाईवे पर 138 हेक्टेयर जमीन पर ककुआ और भांडई के पास नई टाउनशिप बन रही है। इसके लिए 20 हेक्टेयर जमीन खरीदी जा चुकी है, 50 एकड़ जमीन खरीदने के लिए एडीए को शासन से 242 करोड़ रुपये मिल गए हैं। ( Agra News : ADA Kakua Bhandai new township may named as Atal Puram )
70 हेक्टेयर जमीन खरीदने के साथ ही शुरू हो जाएगी प्लाट की बुकिंग
एडीए द्वारा 70 हेक्टेयर यानी 50 प्रतिशत जमीन की किसानों से खरीद के साथ ही पहले चरण में प्लाट की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए यूपी रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी रेरा में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। ककुआ भांडई टाउनशिप के लिए प्रवेश द्वार बनाया जाएगा, 50 प्रतिशत जमीन हरित क्षेत्र विकसित किया जाएगा।
ये रहे विजेता
प्रथम प्रवीन कुमार अटल पुरम और टैगलाइन ए लीगेसी ऑफ विजन एंड प्रेयर्स 25 हजार रुपये
द्वितीय सरिता राजपूत (अटल पुरम, अटल इरादा फाॅर योर ड्रीम्स) और निखिल दुबे (अनंथम, अनंथम सोसायटी टाउनशिप आगरा) 15 हजार रुपये
तृतीय स्थान हिमांशु मिश्रा (अटल पुरम) और भूपेन्द्र कुमार यादव (समृद्धि, ए फ्लोरशिंग फ्यूचर अवेट्स) 10 हजार रुपये
अटल पुरम हो सकता है नाम
ककुआ-भांडई टाउनशिप के लिए एडीए ने नाम न्यू टाउनशिप ब्रांड नेम प्रतियोगिता आयोजित की थी, इसमें 280 नाम प्रस्तावित किए गए। इसमें से पांच लोगों के नामों का चयन किया गया हैं , इन्हें प्रथम द्वितीय और तीसरे स्थान के लिए नकद पुरस्कार दिया गया है। एडीए ने अटम पुरम, समृद्धि सहित पांच नाम के प्रस्ताव शासन को भेज दिए हैं। अब शासन स्तर से नई टाउनशिप का नाम घोषित किया जाएगा।