आगरालीक्स …Agra News : आगरा में 36 करोड़ से बनने वाले स्ट्रीट कैफे की फाइल दोबारा खुल गई है, पीएसी मैदान पर स्ट्रीट कैफे के निर्माण का कार्य सात साल से बंद है।
आगरा में एडीए द्वारा फतेहाबाद रोड पर पीएसी मैदान में 2016 में स्ट्रीट कैफे का निर्माण शुरू किया था, इसे 36 करोड़ रुपये से बनाया जाना था। जिस भूमि पर स्ट्रीट कैफे का निर्माण चल रहा था उस भूमि में कुछ अंश रक्षा संपदा विभाग का होने के कारण रक्षा संपदा विभाग का होने के कारण काम बंद हो गया। इसके बाद से काम आगे नहीं बढ़ा है।
पैमाइश कराने के निर्देश
शुक्रवार को एडीए उपाध्यक्ष एम. अरुन्मोली ने फतेहाबाद रोड स्थित पीएसी ग्राउंड में रोड साइड स्ट्रीट कैफे के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सचिव, अधिशासी अभियंता एवं स्टाफ उपस्थित रहे। उन्हें बताया गया कि भूमि में कुछ अंश रक्षा संपदा विभाग का होने के कारण रक्षा संपदा विभाग से भूमि के विनिमय प्रस्ताव की कार्यवाही का प्रयास किया जा रहा है । निर्देश दिए गए कि स्ट्रीट कैफे की भूमि की पैमाइश कराकर विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जाए ।