आगरालीक्स…आगरा में एक अपार्टमेंट के दो फ्लैट सील. हरीपर्वत वार्ड के खंदारी में बन रहे थे ये दोनो फ्लैट
आगरा विकास प्राधिकरण की टीम ने शुक्रवार को दो फ्लैटों को सील किया है. हरीपर्वत वार्ड में स्थित इन दोनों फ्लैटों को अपार्टमेंट के स्टिल्ट फ्लोर पर अवैध रूप से बनाया गया था. शुक्रवार को एडीए की टीम ने यहां का निरीक्षण किया. आजाद नगर गली नंबर चार में खसरा नंबर 1182 (पार्ट) मौजा मऊ मुस्तकिल में प्रमोद कुमार अग्रवाल और मनोज जैन द्वारा दो फ्लैटों का निर्माण किया गया था. यह फ्लेट भवन के स्टिल्ट फ्लोर पर अवैध पाए गए जिसके बाद प्राधिकरण की टीम ने प्रवर्तन और सचल दस्ता की मदद से इन्हें सील कर दिया.
बता दें कि आमतौर पर स्टिल्ट फ्लोर पार्किंग के लिए छोड़ा जाता है लेकिन पार्किंग स्थल पर फ्लैट बना दिए गए. आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माणों पर एक्शन लिया जा रहा है.