Mudiya Purnima 2023: Demand for record roadways buses from five
Agra News: ADA seals 4 illegal constructions in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 250 गज में बने चार मंजिला निर्माण को एडीए ने किया सील. इसके अलावा तीन जगह और अवैध निर्माणों पर कार्रवाई.
आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से लगातार अवैध निर्माणों पर एक्शन लिया जा रहा है. आए दिन बिना नक्शा पास निर्माण कार्यों को सील किया जा रहा है. गुरुवार को भी एडीए की टीम ने 4 जगह बिना नक्शा पास कराए बन रहे निर्माण को अवैध ठहराते हुए उन पर एक्शन लिया और भवनों को सील कर दिया.

- ताजगंज के नगला पदमा में काकाजी कार्डर के पास सौरभ पुत्र बिहारीलाल द्वारा करीब 250 गज में अवैध निर्माण किया जा रहा था. भूखंड में ग्रांउड फ्लोर, पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल के निर्माण को सील कर दिया.
- लोहामंडी वार्ड में चंद्रकली देवी पत्नी पूरन सिंह द्वारा भूखण्ड संख्या बी 361 सेक्टर सी/1 शास्त्रीपुरम में बिना नक्शा पास कराए भूतल के पहली मंजिली पर निर्माण चल रहा था. एडीए ने इसे भी सील कर दिया.
- पुरुषोत्तम सिंह पुत्र पूरन चन्द द्वारा भूखण्ड नंबर बी 362 सेक्टर सी/1 शास्त्रीपुरम द्वारा अवैध रूप से ग्राउंड और पहली मंजिला के निर्माण पर भी सीलिंग की कार्रवाई की गई.
- शास्त्रीपुरम में सज्जो देवी पत्नी गुलाब सिंह की ओर से बी 363 सेक्टर सी/1 में किए जा रहे निर्माण को भी टीम ने अवैध पाया और यह बिना नक्शा के किया जा रहा था. टीम ने इसकी ग्राउंड और पहली मंजिल को सील कर दिया है.