आगरालीक्स …आगरा में आज और कल भी बैनामा सहित अन्य कार्य नहीं होंगे, अधिवक्ता दो दिन और हड़ताल पर रहेंगे।
हापुड़ लाठीचार्ज मामले में शनिवार को बार काउंसिल ने अधिवक्ताओं की हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया था, इस पर हापुड़ सहित 21 जिलों के अधिवक्ताओं ने नाराजगी जताई। इसके बाद रविवार को वर्चुअल बैठक हुई, रात 12 बजे तक बैठक चली।
दो दिन और हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया
रविवार रात 12 बजे तक चली बैठक के बाद आगरा सहित प्रदेश भर में बार काउंसिल ने सोमवार और मंगलवार को भी हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है। इससे दो दिन और लोग परेशान रहेंगे। बैनामा सहित अन्य कार्य नहीं हो पाएंगे।