आगरालीक्स…सनसनीखेज घटना..एक्सप्रेस वे पर सड़क किनारे खड़ी की कार. लाइसेंसी रिवाल्वर निकाली और मार ली खुद की कनपटी पर गोली….
आगरा रीजन के मथुरा जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है. एक्सप्रेस वे पर एक अधिवक्ता ने खुद को कनपटी पर गोली मार ली. गोली लगने से अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने उसे जिला अस्प्ताल लाई जहां से सिटी हॉस्पिटल रेफर किया गया है. घटना की वजह गृह क्लेश बताई जा रही है.

ये है मामला
हादसा महावन क्षेत्र अंतर्गत एक्सप्रेस वे का है. कोतवाली नगर क्षेत्र, मोहाली रोड स्थित मानस नगर में अधिवक्ता गौरव उपाध्याय रहते हैं. गौरव कलक्ट्रेट में प्रैक्टिस करते हैं. मंगलवार को वह किसी काम से अपनी कार से एक्सप्रेस वे पर गए थे. बताया जाता है कि दोपहर करीब तीन बजे महावन क्षेत्र अंतर्गत एक्सप्रेस वे पर इन्होंने अपनी कार को रोड किनारे खड़ी किया और फिर लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद की कनपटी पर गोली दाग ली. आवा सुनकर वहां से गुजर रहे लोग रुक गए. सूचना पर पुलिस आ गई और गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को जिला अस्पताल लाया गया, यहां से उन्हें सिटी हॉस्पिटल रेफर किया गया है. घायल अधिवक्ता का इलाज चल रहा है. घटना की वजह गृहक्लेश बताई जा रही है.