Agra News: After Diwali, darshan of Thakur Banke Bihari will be held at a new time, know the timing….#agranews
आगरालीक्स…दीवाली के बाद ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन टाइमिंग में हो रहा बदलाव. वृंदावन जा रहे हैं तो दर्शनों की टाइमिंग जरूर पढ़ें…
वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी जी की महिमा अपरम्परार हैं. देश दुनिया के कोने—कोने से हर रोज हजारों भक्त अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए आते हैं. पट खुलने से पहले ही भगवान के दर्शन को भक्तों की भीड़ बाहर लगी रहती है. मौसम के हिसाब से ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन की टाइमिंग में बदलाव होता रहा है. शरद ऋतु का आगमन हो गया है. ऐसे में दीवाली के बाद ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन की टाइमिंग में भी बदलाव किया जा रहा है. यही नहीं भगवान के पोशाकों में अब गर्म कपड़े भी शामिल हो जाएंगे और उनको लगने वाले भोग में भी कुछ बदलाव किया जाएगा.
इस समय ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में पट खुलने की टाइमिंग सुबह 7 बजकर 45 मिनट है और दोपहर 12 बजे मंदिर के पट बंद हो रहे हैं, लेकिन दीवाली के बाद भाईदूज की सुबह से पट खुलने की टाइमिंग सुबह 8 बजकर 45 मिनट हो जाएगी और दोपहर को पट एक बजे तक खुलेंगे. इसी तरह शाम को इस समय दर्शन का समय साढ़े 5 बजे का है जो कि भाईदूज से शाम साढ़े चार बजे हो जाएगा और रात को साढ़े नौ की जगह साढ़े 8 बजे शयन भोग आरती के बाद मंदिर के पट बंद हो जाएंगे. मंदिर में पट खुलने की यह टाइमिंग होली तक जारी रहेगी.
पोशाक और भोग में भी बदलाव
शरद ऋतु आगमन के साथ ही अब भगवान की पोशाक और भोग में भी बदलाव किया जाएगा. अब ठाकुर जी को हल्के गर्म कपड़े की पोशाक ही दीपावली के बाद से धारण कराई जाएगी. गर्म पोशाक के साथ ही ठाकुर जी को भोग में सूखे मेवा की मात्रा में बढ़ोतरी की जाएगी और दूध और खीर में केसर की मात्रा बढ़ा दी जाएगी. दही के बने पदार्थों में कमी कर दी जाएगी. इसी तरह ठाकुरजी को सर्दी से बचाव के लिए अब फूलों की माला की जगह मोती का हार पहनाया जाएगा. फूलों से अब ठाकुरजी को दूर रखा जाएगा. मंदिर में भी फूलों से सजावट नहीं होगी. उत्सवों पर कपड़े अथवा गुब्बारे से ही सजावट की जाएगी.