Agra News : Agra’s Dheerendra, Sudarshan and Vanshika will play
Agra News: Agar police arrested five members of interstate thief gang, recovered cash, jewelery and car…#agranews
आगरालीक्स…आगरा पुलिस ने पकड़े हाइटेक चोर. रैकी करने के बाद होटल में ठहरते थे और फिर से जाते थे चोरी करने. पांच अरेस्ट….
आगरा की थाना हरीपर्वत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के पांच चोरों को पकड़ लिया है. ये सभी एक साथ वारदात को अंजाम दिया करते थे और फिर इसके बाद अन्य राज्यों में चले जाते थे. अन्य राज्येां में भी चोरी करने के बाद वे यहां आ जाया करते थे. पुलिस को इस गैंग की काफी समय से तलाश थी.
पुलिस के अनुसार गैंग के सभी सदस्य राजस्थान दिल्ली व अलग-अलग राज्यों में चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे. ये लोग अलग-अलग राज्यों में रेकी कर होटल में रुकते थे और फिर यहां चोरी की रणनीति बनाकर घटना को अंजाम दिया करते थे. चोरी करने के बाद शातिर गैंग के सभी सदस्य राज्य को छोड़कर दूसरे राज्य में चले जाया करते थे जिससे कि पुलिस के हाथ न लग सकें. आगरा पुलिस ने गैंग से पूछताछ में थाना हरीपर्वत और शाहगंज में हुई चोरी की घटना का भी खुलासा किया है.
डीसीपी नगर विकास कुमार ने बताया कि चोरों के पास से पुलिस ने ₹120000 नगद व चोरी किए गए आभूषण, 2 कार बरामद की हैं. खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है.