आगरालीक्स…आगरा में फैमिली और यूथ में घूमने की पहली पसंद बनी आगरा चौपाटी और आई लव आगरा प्वाइंट. शिल्पग्राम में लगे ताज महोत्सव ने भी बढ़ाई रौनक..
आगरा में लोगों के लिए इस समय घूमने की पहली पसंद आगरा चौपाटी बनी हुई है. फैमिली के साथ घूमना हो या फिर दोस्तों या लवर्स के साथ. हर कोई आगरा चौपाटी घूमना पसंद कर रहा है. इसके साथ ही आई लव आगरा प्वाइंट पर भी लोग काफी अच्छी संख्या में हर रोज घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. शाम के समय यहां काफी अच्छी भीड़ दिखाई दे रही है. वीकेंड हो या फिर वर्किंग डे, हर दिन शाम के समय आगरा चौपाटी और आई लव आगरा प्वाइंट लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है.
रील्स, पोस्ट के लिए भी बेहतरीन स्पॉट
आगरा चौपाटी और आई लव आगरा प्वाइंट पर अच्छी संख्या में यूथ और फैमिलीज के पहुंचने का एक कारण ये भी है कि सोशल मीडिया पर रील्स और स्टोरीज के लिए ये दोनों ही बेहतरीन स्पॉट हैं. जो कोई भी यहां पहुंच रहा है वह अपने फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी पोस्ट कर रहे हैं. आगरा चौपाटी में कई ऐसे स्पॉट हैं जहां सेल्फी और फोटो सेशन करना अच्छा है.
ताज महोत्सव ने भी बढ़ाई रौनक
इस समय शिल्पग्राम में लगे ताज महोत्सव ने भी रौनक बढ़ाई है. ताज महोत्सव में पहुंचने वाले आगरा चौपाटी भी जा रहे हैं तो वहीं आगरा चौपाटी जाने वाले भी ताज महोत्सव जा रहे हैं. इससे भी घूमने वालों की संख्या काफी बढ़ी है.