Agra News: Agra College celebrated 199 years by performing Havan Pujan…#agranews
आगरालीक्स…आगरा कॉलेज को 199 साल पूरे हो गए हैं. इस कॉलेज से जुड़ी हैं लोगों की यादें. कमेंट्स में शेयर कर सकते हैं यादें…200वें वर्ष में प्रवेश पर हुआ हवन पूजन
एमजी रोड पर स्थित आगरा कॉलेज को स्थापना के 199 साल पूरे हो गए हैं और अब कॉलेज 200वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है. आगरा कॉलेज का 199वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य प्रांगण में महाविद्यालय के संस्थापक महान ज्योतिषाचार्य पं गंगाधर शास्त्री की प्रतिमा के समक्ष वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से हवन पूजन किया गया, जिसे मन:कामेश्वर महादेव मंदिर के महंत योगेश पुरी ने संपन्न कराया। यज्ञ के मुख्य यजमान प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ला थे।
इस अवसर पर उपस्थित महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ला ने सभी को महाविद्यालय के 200वें वर्ष में प्रवेश करने की शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की। उन्होंने कहा कि यह किसी भी संस्था के लिए गौरवमई क्षण हैं जब कोई संस्था दो शताब्दी की लंबी यात्रा सफलतापूर्वक तय कर रही हो। उन्होंने कहा कि आगरा कॉलेज ने विगत दो शताब्दियों से उत्तर भारत में उच्च शिक्षा की ज्योति को प्रज्वलित कर रखा है। यहां के पढ़े हुए विद्यार्थी देश विदेश में महाविद्यालय का नाम प्रकाशमान कर रहे हैं। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री आदि जैसे शीर्षस्थ पदों को सुशोभित कर चुके हैं। ऐसे पूर्व छात्रों पर हमें गर्व है।
डॉ केपी तिवारी ने कहा कि महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार पढ़ाई की जा रही है और इस 200 वर्ष प्राचीन महाविद्यालय को आधुनिक बनाने के लिए भी अनेकानेक प्रक्रम किए जा रहे हैं, जैसे स्मार्ट क्लास रूम, सीसीटीवी कैमरों से युक्त परिसर, विभागों का कम्प्यूटरीकरण आदि। महाविद्यालय के मीडिया समन्वयक डॉ अमित अग्रवाल ने बताया कि आने वाले 1 वर्ष में द्विशताब्दी वर्ष के सतत् कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा देश की शीर्षस्थ हस्तियों एवं शिक्षाविदों को इन कार्यक्रमों में लाने का प्रयास किया जाएगा, जिसका लाभ महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को मिलेगा।
इस अवसर पर डॉ आरके श्रीवास्तव, डॉ मनोज रावत, डॉ केपी तिवारी, डॉ आनंद पांडे, डा संध्या यादव, डॉ अमित रावत, डॉ सुनीता गुप्ता, रचना सिंह, डा उमेश शुक्ला, डा अमित चौधरी, डॉ चंद्रवीर सिंह, डा अंशु चौहान, डा विनोद कुमार, डॉ नीरा शर्मा, डॉ संध्या मान, डा अल्पना ओझा, डा संध्या अग्रवाल, डा रमा सिसोदिया, डा केशव सिंह, डा रुचि पांडे, अनिल खंडेलवाल, जितेंद्र शर्मा, मनीष देव आदि उपस्थित रहे।