आगरालीक्स…आगरा से परिवार के साथ बाकेबिहारी दर्शन को गई युवती मंदिर में भीड़ के कारण बेहोश. श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा आज मंदिर
आगरा की रहने वाली एक युवती आज वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ अधिक होने के कारण बेहोश हो गई. युवती का नाम 24 वर्षीय आस्था पुत्री हरेंद्र निवासी रामबाग है. वह परिवार के साथ आज वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी जी के दर्शन को गई थी. युवती के बहोश हो जाने पर वहां तैनात स्वास्थ्य टीम ने सुरक्षा गार्डों की मदद से उसे बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार दिया. स्थिति सामान्य होने पर परिजन उसे ले गए.
खचाखच भरा रहा मंदिर
बांकेबिहारी मंदिर में आज भी श्रद्धालुओं की संख्या आम दिनों की अपेक्षा कम रही लेकिन मंदिर के अंदर विराजमान ठाकुरजी के दर्शन को लोग मंदिर परिसर में जमा रहे जिसके कारण मंदिर का चौक और पीछे जगमोहन दोपहर 12 बजे पट बंद होने तक खचाखच भर गया. एक दिन पहले रविवार को भी जबरदस्त भीड़ होने के कारण छह श्रद्धालु महिलाओं की तबियत बिगड़ गई थी.