आगरालीक्स…आगरा दिन में शिमला से भी ज्यादा ठंडा. गलनभरी ठंड से छूट रही कंपकंपी. आने वाले दिन और भी ज्यादा हो सकते हैं ठंडे…जानें मौसम का पूरा अपडेट
आगरा में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिन और रात के तापमान में सिर्फ 6 डिग्री सेल्यिसयस का अंतर है. नये साल की शुरुआत से ही आगरा में भीषण ठंड पड़ रही है. गलनभरी सर्दी ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा रखी है. सड़क किनारे रहने वाले लोग हों या फिर दुकानदार, इन सबके लिए इस समय अलाव ही सहारा बनी हुई है. आज गुरुवार को आगरा दिन के समय शिमला से भी ज्यादा ठंडा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार दिन को शिमला का अधिकतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं आगरा का अधिकतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आगरा में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाला पूरा सप्ताह कड़ाके की ठंड का है. शुक्रवार को तापमान में और कमी आ सकती है. न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. इसके अलावा अधिकतम तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.