आगरालीक्स…आगरा में सोलर लाइट्स लगाने पर दिया जाएगा जोर. 31.54 करोड़ से महानगर में सोलर लाइटें लगाएगा नगर निगम. यहां—यहां लगेंगी ये सोलर लाइट्स
महानगर को सोलर सिटी के रुप में विकसित करने के लिए सरकार ने प्रदेश के सभी नगर निगमों से प्रस्ताव मांगे हैं। आगरा नगर निगम की ओर से इस बाबत लगभग 31.54 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव पर शासन की मुहर लगते ही महानगर में इसका कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि सौर ऊर्जा नीति-2022 के अंतर्गत प्रदेश के समस्त नगर निगमों को सोलर सिटी के रुप में विकसित किया जाना है। उन्होंने बताया कि ताजगंज जोनल कार्यालय,लोहामंडी जोनल कार्यालय, बाबरपुर एमआरएम प्लांट,सूरसदन कार्यालय, कमिश्नरी एवं कैंप कार्यालय, नरायच गौशाला और सार्वजनिक शौचालयों समेत सात स्थानों पर छत पर सोलर पैनल लगाये जाएंगे । इन पर 2. 5 करोड़ से अधिक की राशि व्यय होगी जबकि महानगर के 17 मुख्य स्थानों पर10,657 सोलर लाइट पोलों को भी लगाया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि रुफटॉप सोलर पावर प्लांट की स्थापना पर भी जोर दिया जा रहा है। नगर निगम में ऑन ग्रिड और ऑफ ग्रिड दोनों प्रकार की सौर ऊर्जा प्रणालियों की स्थापना करके सोलर सिटी के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए नगर निगम क्षेत्र में निजी आवासों, सरकारी भवनो,ं गैर सरकारी संस्थानों के भवनों आदि पर ग्रिड समायोजित रुफटॉप संयंत्रों की स्थापना कराई जानी है।