Agra News : Agra Police bust car thieve gang #agra
आगरालीक्स ….आगरा से 25 एसयूवी सहित कार चोरी करने वाला सरगना पकड़ा, कार का नाम बताओ, गिरोह उसी कंपनी और कलर की कार चोरी कर लेता है। तरीका सुनकर हर कोई हैरान।
आगरा के कमला नगर, न्यू आगरा, ताजगंज, शाहगंज, एत्माउददौला से 25 कारें चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य श्रीधर गुर्जर को पुलिस ने पकड़ लिया। एसपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि गिरोह आन डिमांड कार चोरी करता है। गिरोह का सदस्य श्रीधर गुर्जर धौलपुर के कासिनपुर का रहने वाला है, अन्य सदस्य ह्रदेश और प्रदीप भदौरिया फरार हैं।
रेकी करने के बाद चोरी करते हैं कार
चोरी की कार खरीदने वाले कंपनी का नाम और कलर गिरोह को बताते हैं। इसके बाद गिरोह के सदस्य सक्रिय हो जाते हैं। पुलिस पूछताछ में गिरोह के सदस्य ने बताया कि रेकी करते हैं, दो से तीन दिन रेकी करने के बाद कार चोरी की प्लानिंग बनाई जाती है।
इस तरह करते हैं कार चोरी
पुलिस पूछताछ में गिरोह के सदस्य ने बताया कि कार के पीछे के शीशे को तोड़ कर अंदर घुस जाते हैं। इसके बाद कार के अंदर बैठकर ही उसकी चाबी तैयार करते हैं। गिरोह के अन्य सदस्य नजर रखते हैं। इसमें 5 से 10 मिनट लगते हैं। चाबी बनते ही कार तेज स्पीड में दौड़ाकर ले जाते हैं।
3 लाख रुपये तक में बेच रहे चोरी की कार
कार को चोरी करने के बाद पड़ोस के राज्यों में ले जाते हैं। वहां कार को ढ़ाई से तीन लाख रुपये में बेच देते हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।