आगरालीक्स…आगरा पुलिस ने पकड़े तीन वाहन चोर. मौका देखते ही चोरी कर ले जाते थे बाइकें. चोरी की चार बाइकें भी मिलीं…इन इलाकों में रखते थे नजर
आगरा पुलिस ने वाहन चोरी गैंग के तीन सदस्यों को अरेस्ट किया है. आरोपियों ने एक माह के अंदर ही सदर थाना क्षेत्र से चार बाइकें चोरी की थीं. पुलिस ने इनके पास से चोरी की यह चारों बाइकें बरामद कर ली हैं. पुलिस के अनुसार ये बदमाश चोरी की बाइकों के चेसिस और इंजन नंबर बदल कर उन्हें कम दाम में बेच देते थे.
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि थाना सदर में एक महीने के अंदर चार बाइकें चोरी हुई थीं. सदर पुलिस इन बदमाशों की तलाश में थी. बीती रात चेकिंग के दौरान दो बाइकों पर सवार चार युवक आते देखे लेकिन पुतलिस को देख वो वापस जाने लगे. इस पर पुलिस ने संदेह होने पर इनको पकड़ लिया. कड़ाई से पूछताछ करने पर ये सभी बाइक चोर निकले. जिन बाइकों से ये जा रहे थे वो भी चोरी की थीं. बाकी दो बाइकें भी निशानदेही पर बरामद कर लीं.
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि 17 जून को उन्होंने स्वरूप नगर से बाइक चोरी की थी. वहीं 15 दिन पहले एक बाइक सैनिक विहार से भी चोरी की थी. ये लोग ग्राइंडर की मदद से बाइकों के चेसिस व इंजन नंबर बदल दिया करते थे और बाइकों पर दूसरा रंग कर कम दामों में बचे दिया करते थे. इनके पास से मास्टर चाबी भी मिली है.