आगरालीक्स…आगरा पासपोर्ट बनवाने में गाजियाबाद रीजन में पहले नंबर पर. छुट्टी में विदेश घूमने के लिए लोगों ने किए आवेदन. दो महीने तक की वेटिंग
पासपोर्ट के लिए गाजियाबाद जाना पड़ता था, मगर फरवरी 2018 में आगरा के बिजलीघर स्थित प्रधान डाकघर केंद्र में पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरुआत की गई. यहां शुरुआत में पासपोर्ट प्रमाणपत्र के सत्यापन के लिए 80 आवेदकों को आनलाइन स्लॉट दिए जाते थे. इसके बाद जनवरी 2019 में अछनेरा में एक और पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला गया, यहां हर रोज 40 आवेदकों को प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए स्लॉट दिए जाते हैं. आगरा केंद्र पर आवेदकों की संख्या बढ़ने के बाद आगरा और अछनेरा में हर रोज 40—40 आवेदकों को स्लॉट दिए जा रहे हैं.
गाजियाबाद रीजन में आगरा नंबर वन
गाजियाबाद रीजन के पीओपीएस यानी पासपोर्ट सेवा केंद्रों में सर्वाधिक पासपोर्ट के आवेदन आगरा में आ रहे हैं. यहां आवेदन करने पर दो महीने की वेटिंग दी जा रही है. आगरा पासपोर्ट केंद्र पर अभी 26 जुलाई का स्लॉट दिया जा रहा है, जबकि अछनेरा में एक महीने की वेटिंग है, यहां स्लॉट 12 जून को निकला है.