आगरालीक्स…आगरा के युवा, व्यवसाई और नौकरीपेशा म्यूचुअल फंड में जबर्दस्त निवेश कर रहे हैं. आगरा टॉप 30 शहरों में शामिल…जानें इस साल कितना हुआ निवेश
म्यूचुअल फंड में लोग ज्यादा से ज्यादा निवेश करने लगे हैं. पिछले कुछ वर्षों में म्यूचुअल फंड में अच्छा रिटर्न मिलने के बाद निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आगरा में म्यूचुअल फंड निवेशकों के खातों की संख्या 2.25 लाख पहुंच गई है. जिस तरह से निवेशक बढ़ रहे हैं, यह संख्या आने वाले वर्षों में तीन लाख तक पहुंच जाएगी.
म्यूचुअल फंड में 11214 करोड़ रुपये का निवेश
म्यूचुअल फंड में किए जा रहे निवेश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 31 मार्च 2024 तक आगरा में निवेशकों ने 11214 करोड़ का निवेश किया है. इसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर, बैंकिंग सेक्टर सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही सबसे ज्यादा निवेश इक्विटी आधारित म्यूचुअल फंड में हो रहा है. इसे देखते हुए ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी मार्केट में अपने नए नय उत्पाद लेकर आ रही है.
मुंबई पहले नंबर पर, आगरा 30वें स्थान पर पहुंचा
म्यूचुअल फंड में निवेश के मामले में मुंबई पहले स्थान पर है. निवेशकों ने 1431172 करोड़ निवेश किए हैं. जबकि दूसरे स्थान पर दिल्ली है. वहां निवेशकों ने 671262 करोड़ रुपये निवेश किए हैं. आगरा 30वें स्थान पर पहुंच गया है. आगरा के निवेशकों ने 11214 करोड़ रुपये निवेश किए हैं.