आगरालीक्स…आगरा में नये साल के जश्न को लेकर जबर्दस्त तैयारियां. होटल्स, रूफटॉप और क्लबों में कॉकटेल—मॉकटेल के साथ होगी कपल्स की एंट्री, अपार्टमेंटस और कॉलोनियों में भी आयोजन
नये साल के स्वागत में पार्टी तो बनती ही है. ताजनगरी में थर्टी फर्स्ट के धमाल और नये साल के वेलकम के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शहर के होटल्स, रेस्टोरेंट, क्लबों से लेकर रूफटॉप में नये साल का जश्न मनाया जाएगा. इसके अलावा सर्द मौसम में खुले पार्कों तक ग्रुपों में डांस और म्यूजिक के साथ मस्ती होगी. शहर के अपार्टमेंट्स और कॉलोनियों में भी न्यू ईयर पार्टी की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. संडे को ठीक 12 बजे साल 2023 के स्वागत में लोग झूमेंगे नाचेंगे. इस मौके पर मस्ती और मनपसंद व्यंजनों के स्वाद के लिए होटलों में बुकिंग भी फुल हो गई है.
शहर के चुनिंदा होटल्स, रूफटॉप्स और क्लबों में जबर्दस्त तैयारियां की गई हैं. बुकिंग के साथ लोगों को अनलिमिटेड फूड और ड्रिंक आफर की जा रही है. अधिकतर जगह कपल्स को ही एंट्री देने के नियम बनाए गए हैं. कपल एंट्री के चार्जेंस 5 से 10 हजार रुपये तक हैं. कहीं डीजे की धुन पर कपल्स झूमेंगे तो कहीं ग्रुप डांस में जमकर धमाल होगा. भांगड़ा के अलावा ब्रेक डांस के साथ गीतों और गजलों से थर्टी फर्स्ट नाइट को संगीतमय बनाया जाएगा. इसके अलावा होटल्स में खास सजावट भी की गई है. कपल्स का स्वागत मॉकटेल और कॉकटेल के साथ किया जाएगा. अनलिमिटेड स्नेक्स, वेज—नॉनवेज व्यंजनों का टेस्ट आगराइट्स को मिलेगा.