आगरालीक्स…आगरा में पुरुष धोती कुर्ता और महिलाएं साड़ी पहनकर दौड़ी वॉकथॉन में. दौड़ पूरी होने पर ढोल नगाड़ों से हुआ प्रतिभागियों का स्वागत, ये बने विजेता
पुरुषों के सिर पर पगड़ी और भरतीय परम्परागत परिधान धोती कुर्ता। वहीं महिलाओं ने साड़ी पहनकर ताज महोत्सव के तहत आयोजित वॉकथॉन में भाग किया और भारतीय संस्कृति और कला की सुन्दरता व प्रधानता को आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित वॉकथान में कुछ अलग अंदाज में प्रदर्शित किया। भारत माता के जयकारे और हाथों में लहराता तिरंगा, ढोल नगाड़ों पर नाचते गाते प्रतिभागी। जिसमें ब्रह्मकुमारी और शीरोज की एसिड अटैक सरवाइवर भी शामिल थीं।

आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा ताज महोत्सव के तहत सेल्फी प्वाइंट से शिल्पग्राम तक 3 किमी की वॉकथान का किया गया आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 300 से अधिक धावकों ने भाग लिया। वॉकथॉन का शुभारम्भ मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी विशिष्ट अतिथि डॉ. रंजना बंसल और एडिशनल कमिश्नर राजेश कुमार ने ध्वजारोहण करके दौड़ का शुभारंभ किया। शिवानी व डॉ. रचना अग्रवाल ने दौड़ प्रारम्भ होने से पूर्व वार्मअप कराया। वॉकथॉन में ब्रह्मकुमारीज, शीरोज संस्था की एसिड अटैक पीड़ित सहित विभिन्न संगठनों के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। ताजमहोत्सव में लोगों को आमंत्रित करने के साथ स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन दौड़ने का संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से फाउंडेशन के अध्यक्ष विकास मित्तल, संदीप ढल, महेश सारस्वत, संजय गुप्ता, अजयदीप, डॉ. मएस लोधी, भारत सारस्वत, रचना अग्रवाल, माला राजपूत, अजय यादव, कमलकान्त, संकल्प आदि उपस्थित थे।
ये रही विजेती प्रतिभागी
दौड़ के दौरान, प्रथम तीन विजेताओं को तनेरिया साड़ी की तरफ से उपहार स्वरूप साड़ी प्रदान की गई। प्रथम स्थान पर राधा राजपूत, द्वितीय स्थान पर सोनम कुमारी और तृतीय स्थान पर डॉक्टर सपना गोयल रहीं।
