Agra News: Agra students get success in Common Law Admission Test (CLAT)…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के छात्रों ने पाई कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में सफलता. परिणाम जारी…
देशभर के विधि विश्वविद्यालयों सहित अन्य विधि संस्थानों में प्रवेश के हुए परीक्षा परिणाम जारी कर हो गया है. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) का परिणम जारी कर दिया है. इसमें आगरा के स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की है. 19 जून को हुए क्लैट की परीक्षा आफलाइन मोड में कराई गई थी. यह परीक्षा आगरा सहित देशभर के 131 केंद्रों पर आयोजित हुई थी. क्लैट में सफल हुए स्टूडेंट्स को विधि विश्वविद्यालयों के विधि पाठ्यक्रम में प्रवेश का अधिकार मिल गया है.
आगरा के आदित्य सिंह ने एससी कैटेगिरी में आल इंडिया रैंक 17 प्राप्त की है. मिलन शर्मा ने आल इंडिया 617, विराट सिंह को 727, कार्तिकेय शुक्ला को 841, आयुषी सिंह को 1099, मयंक सारस्वत को 1311, रुद्रिक सिंघल को 1681, दिव्यांशी कौशल को 1761ण् और खुशी रोहतगी को 1781वीं रैंक मिली है.