आगरालीक्स…आगरा का तापमान फिर बढ़ने लगा है. बारिश हो रही है लेकिन उमस भी बढ़ रही है. जानें आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है…
आगरा का तापमान फिर से बढ़ने लगा है. कुछ देर की बारिश होती है लेकिन उससे उमस लगातार बढ़ रही है. इससे लोग परेशान हैं. गर्मी फिर से बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के अनुसार आगरा में आने वाले सप्ताह में बादल छाएंगे लेकिन धूप भी निकलेगी. इसके अलावा कुछ देर के लिए बारिश हो सकती है लेकिन तापमान बढ़ेगा.