आगरालीक्स…आगरा के व्यापारियों ने पुलिस को बताई अपनी समस्याएं. बाजार बंदी वाले दिन लगने वाले फड़ों के आईडी चेक करने की भी की मांग. व्यापारियों की सुरक्षा के मुद्दे भी उठाए…
एसपी सिटी के साथ की बैठक
हर माह एसपी सिटी द्वारा सभी व्यापारिक संस्थाओं के प्रमुख व्यापारियों के साथ एक बैठक पुलिस लाइन में उनकी अध्यक्षता में बुलायी जाती है। आज बैठक में आगरा व्यापार मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी ने एसपी सिटी को सराफा व्यापारियों के महिलाओं के गैंग द्वारा किये गये दुर्व्यवहार के लिये जो कि सीसीटीवी में रिकार्ड हो चुका है, अवगत कराया. कहा कि शहर में महिलाओं का लूट खसोट करने का एक गैंग सक्रिय हो गया है, लिहाजा अभी से इस पर लगाम ना लगायी गयी तो यह गैंग किसी बड़े घटना को अंजाम देगा। वहीं हेमंत भोजवानी ने भी रई की मंडी में लगने वाले जाम से अवगत कराया. साथ में तरून सिंह ने शहर में फूटपाथ व दुकानों के बाहर छुट्टियों के दिनों में लगने वाले फड़ों के आईडी चैक करने के बारे में कहा. इस पर एसपी सिटी ने इस सप्ताह से इसे प्रत्येक थानों में लागू कराने का आश्वासन लिया.
श्याम भोजवानी ने बिजलीघर में ऑटो वालों द्वारा जाम व महिलाओं के साथ अभद्रता का मुद्दा उठाया.एसपी सिटी महोदय नें सभी व्यापारियों की समस्याओं का समाधान कराने का भरोसा दिलाते हुए बैठक का समापन किया। बैठक् में बैठक में शामिल होने वाले मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, मंत्री संदीप गुप्ता, तरूनसिंह, राजेश सिंघल, श्याम भोजवानी, भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमंत भोजवानी, साहूकार सिंह राठौड़, इब्राहिम गोरी, सुमित सतिजा, राजकुमार गुरनानी, गिरिराज किशोर अग्रवाल, डीसी मितल, सुनील जैन आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।